कानपुर :आईआईटी कानपुर की रिसर्च स्टाफ मेंबर डॉ. पल्लवी चिल्का का शव मंगलवार की सुबह हॉस्टल के कमरे में मिला था. घटना के बाद से संस्थान में खलबली मच गई थी. आईआईटी प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू की थी. बुधवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम पैनल के जरिए कराया. इसमें पता चला कि डॉ.पल्लवी की मौत का कारण आत्महत्या है, उनकी हत्या नहीं हुई थी. वह शोध कार्यों को लेकर एक साल से परेशान चल रहीं थीं.
आईआईटी कानपुर में बीएसबीई डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात डॉ. पल्लवी चिल्का (35) कटक (उड़ीसा) की रहने वाली थीं. वह बीते तीन दिन पहले ही आईआईटी कैंपस में बने आवास में रहने के लिए शिफ्ट हुईं थीं. मंगलवार की सुबह जब सफाईकर्मी उनके कमरे को साफ करने के लिए पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो अंदर झांककर देखा, अंदर डॉ. पल्लवी का शव पड़ा था. सफाईकर्मी ने घटना की जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी.