कानपुर :जिले के फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा में सोमवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. इस पर गुस्साए पति ने चापड़ से वारकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने बेटी पर तेजाब डालकर उसकी भी हत्या की कोशिश की. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके की ओर दौड़े तो आरोपी भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भीर रूप से झुलसी बेटी :डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि रामनगर दर्शन पुरवा निवासी अर्जुन का सोमवार की शाम को पत्नी सोनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. इसके बाद अर्जुन ने चापड़ से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी. बीच-बचाव कर रही 22 वर्षीय बेटी वैष्णवी को भी अर्जुन ने पीटा. इसके बाद बेटी पर तेजाब डालकर उसकी हत्या की कोशिश की. तेजाब डालने से बेटी गंभीर रूप से झुलस गई. चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वैष्णवी को हैलट भर्ती कराया गया. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.