कानपुर: महानगर में लाचार और भोली-भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर ओमान और अन्य देशों में काम के बहाने भेजकर पैसे कमाने वाली एक महिला आरोपी व उसके पति को स्वाट टीम और एएचटीयू थाने की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि आरोपी शाहीन उर्फ गुड़िया पत्नी मो. वसीम निवासी छलिले पुरवा थाना जाजमऊ की रहने वाली है. यह अपने पति मो. वसीम के साथ मिलकर भोली-भाली व लाचार महिलाओं को षड्यंत्र के तहत फंसाकर व उन्हें पैसे का लालच देकर अरब देश और ओमान भेजकर पैसे कमाती थी. साथ ही ये दोनों महिलाओं की खरीद-फरोस्त कर विदेशों में भेजने का काम भी करते थे. पूर्व में इस मामले में थाना जाजमऊ में इन्हीं के जाल में फंसी एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था. जोकि बाद में थाना एएचटीयू में ट्रांसफर हो गया था. इसके बाद से एएचटीयू थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा महिला की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे थे. वहीं, इस मामले में फरार चल रही महिला आरोपी शाहिन उर्फ गुड़िया व उसके पति मो. वसीम को थाना एएचटीयू व स्वाट टीम ने मिलकर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शहर में मानव तस्करी से जुड़े इस मामले ने अफसर के होश उड़ा दिए.