उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद छात्रा ने मांगी थी परिजनों से 10 लाख की फिरौती, दोनों बरामद - कानपुर छात्रा किनैपिंग मामला

कानपुर में अपहरण हुई छात्रा को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. छात्रा और उसके प्रेमी को लेकर बस्ती से कानपुर के लिए पुलिस रवाना हो गई. छात्रा का अपरहरण करने के बाद 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Aug 7, 2023, 7:18 AM IST

कानपुर:बर्रा थाना क्षेत्र के कर्राही में स्थित एक बैंक की शाखा से जाते समय छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. छात्रा को बस्ती से बरामद कर लिया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की स्पेशल टीम ने छात्रा को बरामद किया. नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडे के नेतृत्व में टीम ने छात्रा और उसके प्रेमी को सकुशल बरामद कर लिया.

बता दें कि पीड़िता के परिजनों ने बताया था कि उनकी बेटी बीते शुक्रवार शाम को कोचिंग गई थी. जब देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गया. लेकिन, बेटी का मोबाइल नहीं उठा. वहीं, थोड़ी देर बाद शुक्रवार रात को बेटी ही के मोबाइल से परिजनों के मोबाइल पर एक वीडियो आया. इसमें उनकी बेटी के मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था और वह खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. वहीं, वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को छोड़ने के लिए दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की. युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का इस साल आईआईटी रुड़की में चयन भी हो गया है.

घटना की जानकारी परिजनों ने बर्रा पुलिस को दी. वहीं, परिजनों ने इलाके के ही रहने वाले एक युवक पर शक जताया. पीड़ित परिवार द्वारा जिस युवक पर शक जताया गया था, बर्रा पुलिस को उसी युवक के साथ युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो भी मिले थे. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि स्पेशल टीम द्वारा लड़की और लड़के को बरामद कर लिया गया है. बस्ती जिले से दोनों को बरामद किया गया. इन दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी और दोनों को सकुशल कानपुर लाया गया है. छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले खुद अपना अपहरण कराया और उसके बाद परिजनों से 10 लाख रुपये की

यह भी पढ़ें:गैर समुदाय के युवक से दिल लगाने पर युवती की पिटाई, मौत के बाद गहराया ऑनर किलिंग का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details