कानपुर:बर्रा थाना क्षेत्र के कर्राही में स्थित एक बैंक की शाखा से जाते समय छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. छात्रा को बस्ती से बरामद कर लिया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की स्पेशल टीम ने छात्रा को बरामद किया. नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडे के नेतृत्व में टीम ने छात्रा और उसके प्रेमी को सकुशल बरामद कर लिया.
बता दें कि पीड़िता के परिजनों ने बताया था कि उनकी बेटी बीते शुक्रवार शाम को कोचिंग गई थी. जब देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गया. लेकिन, बेटी का मोबाइल नहीं उठा. वहीं, थोड़ी देर बाद शुक्रवार रात को बेटी ही के मोबाइल से परिजनों के मोबाइल पर एक वीडियो आया. इसमें उनकी बेटी के मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था और वह खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी. वहीं, वीडियो में अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को छोड़ने के लिए दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की. युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का इस साल आईआईटी रुड़की में चयन भी हो गया है.