कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र में युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवक ने दुष्कर्म की वारादात को अंजाम दिया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. गुरुवार को पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी है, आरोप है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी का बिल्हौर निवासी रवि ठाकुर से जान पहचान थी. इस वजह से उसका घर पर आना-जाना लगा था. बीते दिनों रवि ठाकुर उसके घर में आया तो उसकी बेटी अकेली थी. उसने उसकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उसकी बेटी का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी ने उस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उससे 20 हजार रुपये और 5 ग्राम सोने की अंगूठी भी ले ली. अब आरोपी उसकी बेटी से 10 लाख रुयये की मांग कर रहा है. रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.