उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fire in Kanpur: आर्मी के लिए कपड़ा सिलने वाली फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर राख - संजय नगर कॉलोनी में लगी आग

कानपुर में आर्मी के लिए कपड़ा तैयार करने वाली एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग (Fire in Kanpur) लग गई. इस आग की चपेट में आने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 12:27 PM IST

आर्मी के लिए कपड़ा सिलने वाली फैक्ट्री में लगी आग.

कानपुर: शहर के आर्मी के लिए सूट व अन्य सामग्री तैयार करने वाले कपड़े के गोदाम में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंची कानपुर फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटो की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

बता दें कि शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के संजय नगर कॉलोनी में आर्मी का सूट और अन्य सामग्री तैयार करने वाला कपड़े का गोदाम है. इस गोदाम में सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की सूचना पर हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार आग लगने के समय गोदाम में 30 से 40 लोग सो रहे थे. गोदाम के कर्मियों ने मामले की जानकारी कानपुर फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसके साथ ही गोदाम में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया. आग लगने की सूचना पर कमिश्नर आरके स्वर्णकार साउथ सर्कल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.

जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि संजय नगर स्थित फैक्ट्री में डिफेंस के कपड़ों की सिलाई होती है. घनी आबादी के बीच यह फैक्ट्री अवैध रूप से बनी हुई थी. देर रात करीब 3 बजे फैक्ट्री में लगी थी. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां लगी हुई थी. आग को बुझा लिया गया है. लेकिन फैक्ट्री में करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- कानपुर में दुकान की आग घर तक पहुंची, लपटों में फंसे घरवाले

यह भी पढे़ं- फिरोजाबाद में घड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बचाई 10 लोगों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details