कानपुर: शहर के आर्मी के लिए सूट व अन्य सामग्री तैयार करने वाले कपड़े के गोदाम में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंची कानपुर फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटो की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
बता दें कि शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के संजय नगर कॉलोनी में आर्मी का सूट और अन्य सामग्री तैयार करने वाला कपड़े का गोदाम है. इस गोदाम में सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की सूचना पर हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार आग लगने के समय गोदाम में 30 से 40 लोग सो रहे थे. गोदाम के कर्मियों ने मामले की जानकारी कानपुर फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इसके साथ ही गोदाम में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया. आग लगने की सूचना पर कमिश्नर आरके स्वर्णकार साउथ सर्कल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.