कानपुर : सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं, कि विभागीय अफसर जनता व आमजन से सलीके से पेश आएं, लेकिन कानपुर के कल्याणपुर स्थित जीएसटी कार्यालय के दो अफसरों ने जांच के नाम पर पूरे दिन एक ट्रक चालक को रास्ते में ही रोके रखा. ट्रक चालक ने बेटे की मौत का हवाला दिया. बताया कि उसे जल्द से जल्द घर पहुंचना है. इसके बावजूद अफसरों ने उसे नहीं छोड़ा. इसके बाद ट्रक चालक ने खुदखुशी कर ली थी. मामले में दो अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पंजाब जा रहा था ट्रक चालक :लुधियाना निवासी ट्रक चालक शहर के कोयला नगर से स्क्रैप लादकर पंजाब जा रहा था. अफसरों के रोकने पर ट्रक चालक बलबीर सिंह ने बताया, कि उसके बेटे की मौत हो गई है और वह घर जाना चाहता है. यह सुनने के बाद भी मानवता भूल चुके जीएसटी अफसरों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने बलबीर को जाने नहीं दिया. इसके बाद कुछ घंटों बाद ही बलबीर ने खुदकुशी कर ली. मामले में सोमवार को शहर के कल्याणपुर थाना में ज्वाइंट कमिश्नर अमित मोहन व पारसनाथ यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने इसकी पुष्टि की.