उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News: किशोरी ने युवक पर किया चाकू से हमला, तीन लोग घायल

कानपुर में एक युवक ने एक किशोरी पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है. इस हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 1:58 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक 17 वर्षीय किशोरी द्वारा एक युवक पर चाकू से हमला करने का आरोप लगा है. इस हमले में 3 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही किशोरी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

चाकू से हमला.

किदवई नगर के सी-ब्लॉक निवासी मीनाल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनका गोदाम गंगापुर कॉलोनी में है. शनिवार की शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर एक 17 वर्षीय किशोरी उनके गोदाम पर पहुंची. पीड़ित ने बताया कि किशोरी उसके गोदाम के पास ही एक मकान में रहती है. इस दौरान किशोरी उसकी मां से किसी बात को लेकर बहस कर रही थी. जानकारी पर वह अपनी मां के पास पहुंच गए. उन्होंने किशोरी से यहां आने का कारण पूछा. इसके बाद किशोरी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उस पर जानलेवा हमला बोल दी. इस दौरान गोदाम में काम करने वाले लोग उसे बचाने दौड़े. किशोरी ने उन लोगों पर भी हमला बोल दिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 15 दिनों से किशोरी उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान कर रही है. उसके द्वारा बार-बार उसे कॉल किया जा रहा है. पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

सेन पश्चिमपारा थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि एक किशोरी द्वारा एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर मिल गई है. इस मामले में 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. किशोरी द्वारा अपने ऊपर चाकू से हमला करने की बात सामने आ रही है, इस वजह से वह गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांंच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें- Unsafe Delhi: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारा चाकू, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पहले भी दी थी जान से मारने की धमकी

यह भी पढ़ें- कानपुर में पड़ोसी ने हमलाकर चाकू कान में घुसेड़ा, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला

Last Updated : Oct 15, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details