कानपुर:अक्सर ही देखने और सुनने को मिलता है, कि कभी नीलगाय, कभी गाय या कोई बड़ा जानवर फसल को नुकसान पहुंचा देता है तो किसानों के बीच विवाद की स्थिति हो जाती है. ऐसा ही एक मामला कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र (Sadh police station) में सामने आया है. एक किसान कई बकरियों को ऑटो में भरकर थाने पहुंचा और पुलिस कर्मियों से गुहार लगाने लगा. किसान ने कहा कि उसकी गेंदे की फसल (Marigold crop) ये बकरियां (Goats) चर गईं हैं, इसके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. इस पर पुलिस हैरत में पड़ गई. बाद में बकरियों के मालिक को पुलिस ने डपटकर किसी तरह मामला रफा-दफा कराया.
यह मामला भीतरगांव स्थित गौरीककरा गांव का है. ऑटो में बकरियां भरकर थाने पहुंचे किसान ने मांग की कि इनके खिलाफ या इनके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करो. इन बकरियों ने खेत में लगी गेंदे की फसल को नुकसान पहुंचाया और अधिकतर फसल चर गईं हैं. इस पर पुलिस ने बकरियों के मालिक को थाने बुलाया.
एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि जब बकरियों के मालिक को किसान के सामने फटकार लगाई तो किसान भी संतुष्ट हो गया. वहीं, मालिक बकरियों को लेकर थाने से वापस लौट गया.