कानपुर : जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के गिरसी गांव में जमीन के विवाद में सगे भाइयों ने एक भाई पर हमला कर दिया. इसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में भाइयों ने ही उसे कानपुर देहात स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार शाम की है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.
जमीन के बंटवारे का चल रहा था विवाद :घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के गिरसी गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मृतक राजकिशोर के बेटे राहुल ने बताया कि उसके पिता राजकिशोर किसान थे. चाचा प्रमोद, बलवान, दीपक व ग्राम प्रधान अशोक से जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है शनिवार की शाम इसी मामले को लेकर उसके पिता का उसके चाचा से विवाद हो गया. इससे उसके चाचाओं ने मिलकर राजकिशोर पर हथियार से हमला कर दिया. इससे राजकिशोर भीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उनके भाइयों के द्वारा उन्हें ले जाकर कानपुर देहात में एडमिट कराया गया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया.