उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जमीन के विवाद में किसान की हत्या, सगे भाइयों पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस - जमीन के विवाद में हत्या

जमीन के विवाद भाइयों ने सगे भाई की पिटाई (Brother beaten to death in dispute ) कर दी. इसके उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर में किसान की हत्या कर दी गई.
कानपुर में किसान की हत्या कर दी गई.

By

Published : Jul 2, 2023, 7:42 PM IST

कानपुर में किसान की हत्या कर दी गई.

कानपुर : जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के गिरसी गांव में जमीन के विवाद में सगे भाइयों ने एक भाई पर हमला कर दिया. इसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में भाइयों ने ही उसे कानपुर देहात स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार शाम की है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है.

जमीन के बंटवारे का चल रहा था विवाद :घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के गिरसी गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मृतक राजकिशोर के बेटे राहुल ने बताया कि उसके पिता राजकिशोर किसान थे. चाचा प्रमोद, बलवान, दीपक व ग्राम प्रधान अशोक से जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है शनिवार की शाम इसी मामले को लेकर उसके पिता का उसके चाचा से विवाद हो गया. इससे उसके चाचाओं ने मिलकर राजकिशोर पर हथियार से हमला कर दिया. इससे राजकिशोर भीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उनके भाइयों के द्वारा उन्हें ले जाकर कानपुर देहात में एडमिट कराया गया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घाटमपुर एसीपी ने बताया कि गिरसी गांव में राजकिशोर पुत्र बलपुर उम्र करीब (60) वर्ष का सगे भाइयों के बीच जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा था. कुछ लोगों का कहना है कि रात में भाइयों ने किसान के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :गोलीकांड के आरोपी न पकड़े गए और न ही बोरियों वाले हत्याकांड का हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details