कानपुर: लगातार योगी सरकार में पुलिस की साइबर सेल टीम ऐसे अपराधियों को जेल भेज रही है, जो परेशान, गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं. बावजूद इसके इस तरह के अपराध को करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही. ऐसा ही एक वाक्या शहर के घाटमपुर थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां, एक युवक ने युवती को फोन कर कहा, मैं सीबीआई दिल्ली में पोस्टेड हूं, 50 हजार रुपये दे दो, तुम्हारी नौकरी मेट्रो में लगवा दूंगा. भरोसा कर युवती ने जब 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए तो युवक ने रुपये हड़प लिए. युवती ने रुपये वापस मांगे तो आरोप है कि युवक ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. युवती की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने मंगलवार को युवक सुनील प्रजापति को अरेस्ट कर लिया. युवक हमीरपुर स्थित कुरारा का रहने वाला है.
किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं तार:डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील से लगातार पूछताछ जारी है. युवती रीता यादव ने तहरीर दी थी. इसके आधार पर आरोपी सुनील को हिरासत में ले लिया गया. युवती ने पैसे भेजने संबंधी साक्ष्य भी दिए हैं. डीसीपी साउथ ने कहा कि घाटमपुर के क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि आरोपी सुनील पिछले कई माह से किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. ऐसे में शक है कि उसका किसी गिरोह से संपर्क रहा होगा. उसके साथ मिलकर वह धोखाधड़ी जैसे अपराध करता रहा. डीसीपी साउथ ने बताया कि जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा.