कानपुर:जनपद की नौबस्ता थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर बाइक समेत गिर गए. गोली चलने के दौरान एक उप निरीक्षक भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों ही बदमाशों पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.
कानपुर साउथ की नौबस्ता पुलिस की 2 टीमें रात 2 बजे हंसपुरम स्थित पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस चेकिंग में पहली टीम नौबस्ता थाना अध्यक्ष जगदीश पांडे की निगरानी में थी. जबकि दूसरी टीम उप निरीक्षक शैलेश पांडेय के नेतृत्व में थी. इसी दौरान नौबस्ता के सनिगवां रोड की तरफ से एक बाइक पर सवार 2 युवक आते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान बदमाशों ने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा बाइक का पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दूसरी ओर उप निरीक्षक शैलेश पांडे़य की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इस दौरान उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.