उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ही बदमाशों पर कानपुर और लखनऊ में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Encounter between police and miscreants
Encounter between police and miscreants

By

Published : Jul 30, 2023, 5:55 PM IST

कानपुर:जनपद की नौबस्ता थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल होकर बाइक समेत गिर गए. गोली चलने के दौरान एक उप निरीक्षक भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों ही बदमाशों पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तमंचा और गोली बरामद.

कानपुर साउथ की नौबस्ता पुलिस की 2 टीमें रात 2 बजे हंसपुरम स्थित पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस चेकिंग में पहली टीम नौबस्ता थाना अध्यक्ष जगदीश पांडे की निगरानी में थी. जबकि दूसरी टीम उप निरीक्षक शैलेश पांडेय के नेतृत्व में थी. इसी दौरान नौबस्ता के सनिगवां रोड की तरफ से एक बाइक पर सवार 2 युवक आते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान बदमाशों ने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा बाइक का पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दूसरी ओर उप निरीक्षक शैलेश पांडे़य की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इस दौरान उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.


एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि साउथ के कई थाना क्षेत्रों में लगातार लूट की घटनाएं हो रही थी. जिसके चलते एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडे द्वारा कई टीमें बनाकर मामले की जांच लगी थी. इसी दौरान पुलिस ने देर रात 2 बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से तमंचा और गोली भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि बदमाशों का नाम राहुल शर्मा और राजू वर्मा है. राहुल शर्मा पर लखनऊ और कानपुर में 10 मामले दर्ज हैं. जबकि राजू वर्मा के ऊपर लखनऊ में 15 और कानपुर में 3 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं. कानपुर पुलिस कमीश्नर ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले 3 लूटेरे गिरफ्तार, दो हुए फरार

यह भी पढ़ें- इज्जतनगर में बेइज्जत हुआ युवक, लात-घूंसे और थप्पड़ों से पिटाई, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details