कानपुर :नौबस्ता थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर की 6 साल की बेटी ने ही मां की काली करतूतें उजागर कर दीं. डॉक्टर की पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध थे. डॉक्टर के क्लीनिक जाते ही पत्नी प्रेमी को बुला लेती थी. एक दिन मासूम बेटी ने पिता को सबकुछ बता दिया. कहा कि, पापा! जब आप ड्यूटी चले जाते हैं, तो एक अंकल मम्मी से मिलने आते हैं. दोनों कमरे में गंदा काम करते हैं. जब मां को किसी काम के लिए बुलाती हूं तो अंकल और मम्मी मारकर भगा देते हैं.
फतेहपुर में तैनात हैं डॉक्टर, पत्नी सरकारी टीचर : नौबस्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर फतेहपुर में तैनात हैं. उनकी पत्नी सरकारी टीचर है, परिवार में एक बेटा (15) और साढ़े छह साल की बेटी है. पत्नी के अवैध संबंध के बारे में डॉक्टर को भनक तक नहीं थी. सिर्फ मासूम को ही इसकी जानकारी थी. क्योंकि उसके सामने ही डॉक्टर की पत्नी का प्रेमी मिलने आता था.
मासूम को धमकाती थी मां और उसका प्रेमी:डॉक्टर की 6 साल की मासूम बेटी को उसकी मां और प्रेमी हमेशा डराते-धमकाते थे. मासूम सहमी-सहमी सी रहती और पिता को कुछ नहीं बोल पाती. एक दिन हिम्मत कर उसने मां की करतूतों पर से पर्दा हटा दिया. पिता से बोली कि- जब ड्यूटी चले जाते हैं, तो मम्मी से मिलने एक अंकल आते हैं. अंकल मम्मी के साथ कई घंटे तक कमरे में रहते हैं. मुझे डराते हैं कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा. मम्मी भी उनका साथ देती हैं.