उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 साल की बेटी ने कहा- पापा! आपके ड्यूटी जाने के बाद एक अंकल आते हैं, मम्मी के साथ करते हैं गंदा काम - नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद

कानपुर में एक डॉक्टर ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. डॉक्टर को इसके बारे में अपनी मासूम बेटी से ही पता चला. पत्नी की करतूतें सुन डॉक्टर के होश उड़ गए. जानिए क्या है सच्चाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 7:37 PM IST

कानपुर :नौबस्ता थाना क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर की 6 साल की बेटी ने ही मां की काली करतूतें उजागर कर दीं. डॉक्टर की पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध थे. डॉक्टर के क्लीनिक जाते ही पत्नी प्रेमी को बुला लेती थी. एक दिन मासूम बेटी ने पिता को सबकुछ बता दिया. कहा कि, पापा! जब आप ड्यूटी चले जाते हैं, तो एक अंकल मम्मी से मिलने आते हैं. दोनों कमरे में गंदा काम करते हैं. जब मां को किसी काम के लिए बुलाती हूं तो अंकल और मम्मी मारकर भगा देते हैं.

कानपुर में पत्नी की करतूत

फतेहपुर में तैनात हैं डॉक्टर, पत्नी सरकारी टीचर : नौबस्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर फतेहपुर में तैनात हैं. उनकी पत्नी सरकारी टीचर है, परिवार में एक बेटा (15) और साढ़े छह साल की बेटी है. पत्नी के अवैध संबंध के बारे में डॉक्टर को भनक तक नहीं थी. सिर्फ मासूम को ही इसकी जानकारी थी. क्योंकि उसके सामने ही डॉक्टर की पत्नी का प्रेमी मिलने आता था.

मासूम को धमकाती थी मां और उसका प्रेमी:डॉक्टर की 6 साल की मासूम बेटी को उसकी मां और प्रेमी हमेशा डराते-धमकाते थे. मासूम सहमी-सहमी सी रहती और पिता को कुछ नहीं बोल पाती. एक दिन हिम्मत कर उसने मां की करतूतों पर से पर्दा हटा दिया. पिता से बोली कि- जब ड्यूटी चले जाते हैं, तो मम्मी से मिलने एक अंकल आते हैं. अंकल मम्मी के साथ कई घंटे तक कमरे में रहते हैं. मुझे डराते हैं कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा. मम्मी भी उनका साथ देती हैं.

पत्नी के प्रेमी को पकड़ने के लिए बनाया प्लान : पत्नी की करतूत सुनकर डॉक्टर के होश उड़ गए. डॉक्टर ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. गुरुवार को डॉक्टर रोज की तरह फतेहपुर जाने के लिए घर से निकले. कुछ समय बीता तो आधे रास्ते से लौटकर सीधे घर पहुंचे. बेटी ने गेट खोला. इसके बाद डॉक्टर सीधे उस कमरे में पहुंचे, जिसमें उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थी. डॉक्टर को सामने देख पत्नी और उसका प्रेमी भौचक रह गए. दोनों को कुछ नहीं सूझा.

डॉक्टर ने कमरे में ताला लगा बुला ली पुलिस : जिस कमरे में पत्नी और उसका प्रेमी मौजूद थे, उसका दरवाजा बंद कर डॉक्टर ने ताला लगा दिया. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और दोनों को थाने ले गई. डॉक्टर ने पत्नी के प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाने, पॉक्सो एक्ट, मारपीट, गालीगलौज का केस दर्ज कराया है. नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी ने कनाडा से वीडियो कॉल के जरिए दी अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें : Rape in Kanpur: चॉकलेट का लालच देकर 8 वर्षीय बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details