डीसीपी साउथ रविंद कुमार ने बताया. कानपुर:जनपद के हनुमंत विहार थाना में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गोवंश को रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका कर उसकी हत्या करने की बात कही जा रही है. गोवंश के हत्या की जानकारी पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पहुंची पुलिस ने गोवंश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के नटवन टोला के कमर्शियल ग्राउंड के पास गाय का शव पेड़ पर लटका देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गाय की हत्या की सूचना पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.
डीसीपी साउथ रविंद कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली कि कमर्शियल ग्राउंड के पास एक गाय को मार दिया गया है. सूचना पर हनुमंत बिहार पुलिस और नौबस्ता पुलिस के साथ वह भी मौके पर पहुंच गए. जहां एक गोवंश मृत पड़ा हुआ था. उन्होंने तुरंत गोवंश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि गाय पालने वाले का नाम अनिल कठेरिया है. पीड़ित की तहरीर पर हनुमंत विहार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- राजमहल क्रूज 17 विदेशी पर्यटक को लेकर आज पहुंचेगा बनारस, जानिए कितना है एक यात्री का किराया
यह भी पढ़ें- Hamirpur Road Accident: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत