कानपुर: कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के खेत में एक लापता युवक का शव मिला. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने बताया है कि युवक दोस्तों के साथ मंगलवार को गदर 2 फिल्म देखने निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. युवक गुजैनी के मर्दनपुर का रहने वाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
कानपुर साउथ में मर्दनपुर के पास खेत में सुबह एक लावारिस शव मिलने की सूचना गुजैनी पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए गांव वालों को बुलाया. मौके पर पहुंची सरस्वती देवी ने शव की शिनाख्त अपने बेटे साहिल के रूप में की. वहीं सूचना पर पहुंची साहिल की पत्नी वंदना और बहन मोनी शव को देखते ही बेहोश हो गईं.
मां सरस्वती देवी ने बताया कि मंगलवार शाम को साहिल दोस्तों के साथ गदर 2 फिल्म देखने जाने की बात कहकर निकला था. मूवी खत्म होने के बाद भी साहिल घर नहीं पहुंचा तो पत्नी वंदना और मां सरस्वती देवी ने साहिल को कई बार फोन किया. उसका फोन स्विच ऑफ ऑफ रहा था. परिजनों ने मोहल्ले के लड़कों और रिश्तेदारों से मदद मांगी. कहीं से कोई भी जानकारी नहीं लग सकी.