संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने दी जानकारी. कानपुर: 6 जून को शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक निजी कार शोरूम में 59 लाख रुपये की चोरी हुई. चोरी करते चोरों का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. लेकिन, कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के तेजतर्रार व आला अफसर अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर सके.
इसी तरह 17 जून को शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव तीन अलग-अलग बोरियों में टुकड़ों में बरामद हुआ. पुलिस ने पूरे शहर के सभी थानों में शिनाख्त करा ली, मगर न तो अभी तक युवक कौन है ये पता लग सका. न ही हत्या करने वालों का कोई सुराग पुलिस को मिला.
वहीं, 10 मई कोलालबंग्ला क्षेत्र में लोहा व्यापारी को बदमाशों ने लूटने के बाद गोली मार दी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का आवास का व्यापारी के आवास से कुछ दूरी पर था.विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस को घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया था। मगर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में फरियादी युवती के साथ दरोगा की अश्लील चैट वायरल, सस्पेंड
यह तीन केस तो महज बानगी भर हैं. इस तरह से कई ऐसे बड़े मामले हैं, जिनका कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर महीनों से खुलासा नहीं कर पाए हैं. अफसरों का कहना है, कि कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें समय लग जाता है. लेकिन एक सवाल यह भी है कि पुलिसकर्मियों की अच्छी खासी फौज कानपुर में है और लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अगर, बात छोटे मामलों की करें तो पुलिस की ओर से बहुत जल्द मामले को सुलझा दिया जाता है. लेकिन, तमाम अाधुनिक सुविधाएं होने के बावजूद गंभीर मामलों में अभी पुलिस उतनी मुस्तैद नहीं है जितनी अपेक्षा जनता को रहती है.
बच्चा चोर से लेकर वाहन, मोबाइल चोर गैंग सक्रिय:शहर में कल्याणपुर और चकेरी थानों की घटनाओं का ग्राफ देखें तो पिछले तीन माह में लगातार अधिकतर बढ़ी घटनाएं इन थानों में हुई हैं. जबकिशहर के बिठूर, काकादेव, ग्वालटोली समेत अन्य थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं. घाटमपुर और महाराजपुर थानों में सबसे अधिक सड़क हादसों के मामले सामने आते हैं. बाबूपुरवा, किदवई नगर, बर्रा, गुजैनी आदि में मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कमिश्नरेट व्यवस्था को लागू हुए दो सालों से अधिक का समय हो चुका है, बावजूद इसके अपराध कम नहीं हो रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि अपराध नियंत्रण में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस फेल है. हां, एक-दो मामले ऐसे हैं, जिनका खुलासा करने में पुलिस को अभी समय लग रहा है. हम जल्द से जल्द सभी घटनाओं का पर्दाफाश करेंगे.-आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त