उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायुसेना अफसर बनकर युवाओं से की लाखों रुपये की ठगी, देता था नौकरी का ऑफर - कानपुर में फर्जी वायुसेना अफसर बनकर युवाओं को ठगा

कानपुर में वायुसेना अफसर बनकर युवाओं को नौकरी का ऑफर देने वाला ठग गिरफ्तार (Cheating With Youth in Kanpur) किया गया. एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने उसे पकड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 2:58 PM IST

कानपुर में फर्जी वायुसेना अफसर पकड़ा गया

कानपुर: रोजगार न मिलने की वजह से जहां एक ओर अच्छी संख्या में युवा परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर युवाओं की इस परेशानी का फायदा उठाकर उनसे ठगी करने वालों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. ठगी के एक मामले में एसटीएफ़ कानपुर यूनिट के पुलिसकर्मियों ने रेल बाज़ार थाना क्षेत्र व वायुसेना इंटेलीजेन्स के अफसरों ने अजगैन निवासी राहुल राजपूत को अरेस्ट कर लिया.

राहुल शहर में फर्जी वायुसेना अफसर बनाकर युवाओं को वायुसेना में भर्ती का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका था. एसटीएफ के अफसरों को सूचना मिली थी कि 21 नवंबर को वह दोपहर में रेल बाज़ार थाना क्षेत्र में कुछ युवकों से मिलने जा रहा है. तभी एसटीएफ के अफसरों ने राहुल को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. राहुल के पास से पुलिस को कई फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं.

पूरी जानकारी के बाद ही करें आवेदन:एसटीएफ़ के अफसरों ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अगर वो किसी भर्ती परीक्षा या अन्य कहीं नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. तब सम्बंधित संस्थान की पूरी जानकारी के बाद ही आवेदन करें. अगर कहीं फ़्रॉड या धोखाधड़ी लगती है तो तुरंत अपने पास के थाने में जाकर सूचना दे दें.

दिल्ली से हुई पढ़ाई, एयरफ़ोर्स की हर गतिविधि को जाना: एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल ने दिल्ली में अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर रिपेयरिंग का कोर्स किया. फिर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रिटेल व सेल्स मैनेजमेन्ट का कोर्स करके पैरा मेडिकल कॉलेज से एक वर्ष का बीएलएस, एईडी व सीपीआर ईएमटी का कोर्स किया. एडीसीपी ने कहा कि राहुल एयरफ़ोर्स की हर गतिविधि की पूरी जानकारी रखता था. इसलिए उसने आसानी से युवाओं को अपने जाल में फंसा लिया.

यह भी पढ़ें:सिपाही ने युवती से दोस्ती कर पैसे लिए उधार, मांगने पर जेल भिजवाने की दी धमकी, केस दर्ज

यह भी पढ़ें:ASP के बेटे को टक्कर मारने वाली गाड़ी 200 की स्पीड से भाग रही थी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात


Last Updated : Nov 23, 2023, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details