कानपुर: रोजगार न मिलने की वजह से जहां एक ओर अच्छी संख्या में युवा परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर युवाओं की इस परेशानी का फायदा उठाकर उनसे ठगी करने वालों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. ठगी के एक मामले में एसटीएफ़ कानपुर यूनिट के पुलिसकर्मियों ने रेल बाज़ार थाना क्षेत्र व वायुसेना इंटेलीजेन्स के अफसरों ने अजगैन निवासी राहुल राजपूत को अरेस्ट कर लिया.
राहुल शहर में फर्जी वायुसेना अफसर बनाकर युवाओं को वायुसेना में भर्ती का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका था. एसटीएफ के अफसरों को सूचना मिली थी कि 21 नवंबर को वह दोपहर में रेल बाज़ार थाना क्षेत्र में कुछ युवकों से मिलने जा रहा है. तभी एसटीएफ के अफसरों ने राहुल को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. राहुल के पास से पुलिस को कई फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं.
पूरी जानकारी के बाद ही करें आवेदन:एसटीएफ़ के अफसरों ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अगर वो किसी भर्ती परीक्षा या अन्य कहीं नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. तब सम्बंधित संस्थान की पूरी जानकारी के बाद ही आवेदन करें. अगर कहीं फ़्रॉड या धोखाधड़ी लगती है तो तुरंत अपने पास के थाने में जाकर सूचना दे दें.