कानपुर :शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में छात्र ने अपनी शिक्षिका पर यौन उत्पीड़न करने और धर्मांतरण करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. छात्र ने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. मामले को लेकर स्कूल के बाहर कई दिनों तक जमकर हंगामा हुआ था. छात्र के पिता ने कैंट थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शिक्षिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस तैयार कर रही थी केस डायरी :एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है. पहले भी छात्र और शिक्षिका के बयान कराए गए थे. इसमें शिक्षिका ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. वहीं, छात्र का कहना था कि शिक्षिका द्वारा यौन प्रलोभन की बात स्कूल में कही गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस की ओर से केस डायरी तैयार की जा रही थी, मगर, अब मुकदमा होने के चलते दोबारा इस केस की फाइलें खुल गईं हैं.