कानपुर: शहर में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों आईआईटी के पूर्व अधिकारी से 21 लाख रुपये की ठगी की गई थी. अब रविवार को ग्वालटोली थाने क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक के साथ इंग्लैंड से आई व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से महंगे गिफ्ट का लालच देकर साइबर ठगों ने 10 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
महंगे गिफ्ट और आईफोन के लालच में फंसाया
ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नत्थापुरवा कटरी निवासी जीतू ने पुलिस को बताया कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई थी. कॉल के माध्यम से उसे गिफ्ट में आईफोन, सोने की घड़ी और कई महंगे उपहार भेजने के नाम पर लाखों रुपये की मांग की. पीड़ित ने बताया कि जब ठगों द्वारा मांगी गई राशि देने से उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद ठगों के द्वारा उन्हें तस्करी में जेल भिजवाने की धमकी देकर डराया गया, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह पैसों का इंतजाम कर ठगों द्वारा बताए गए खातों में पैसा भेज दिया. वहीं, पीड़ित ने रविवार को इस पूरे मामले की शिकायत ग्वालटोली टोली थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.