उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

35 सालों से कंपनी बनाकर कर रहे थे सोने की ठगी, महाराष्ट्र से पकड़ा गया पहला आरोपी - कानपुर में सर्राफा कारोबारियों से ठगी

कानपुर में सर्राफा कारोबारियों से ठगी (Bullion Traders cheated in Kanpur) करने वाले महाराष्ट्र के आरोपी को आज कानपुर लाया गया है. आरोपी को रविवार को महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया गया था. तीन आरोपियों ने कुछ दिनों पहले करोड़ों रुपये का सोना पार किया था. इसके बाद फरार हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 4:13 PM IST

कानपुर में सर्राफा कारोबारियों से ठगी करने वाला आरोपी पकड़ा गया

कानपुर: शहर के अंदर पिछले 35 सालों से कंपनी बनाकर सोने की ठगी करने वाले महाराष्ट्र (सांगली) निवासी आरोपी महेश मस्के को बजरिया थाना पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. कुछ दिनों पहले ही शहर के सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस कमिश्नर को बताया था कि उनकी दुकानों से संपत राव, महेश मस्के और सूरज 10 किलोग्राम से अधिक सोना लेकर फरार हो गए थे. कारोबारियों की तहरीर पर पुलिस ने बजरिया थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम को सांगली भेजा गया था, जहां से महेश मस्के को अरेस्ट कर लिया गया. पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी आज कानपुर गया है. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिर पुलिस रिमांड के दौरान इस मामले पर गंभीरता से पूछताछ होगी.

सीसीटीवी में सोना ले जाते दिखे थे आरोपी: जिस तरह से दो आरोपियों ने लगातार कुछ दिनों के गैप में सर्राफा कारोबारियों का सोना पार कर उन्हें करोड़ों रुपये की चपत लगाई, उससे शहर के सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है. कारोबारियों का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी साफ-साफ दुकान से सोना ले जाते हुए दिखाई दिए थे. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और आरोपी की लोकेशन मिल गई है. अब जल्द से जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट किया जाना चाहिए. इस मामले में खुद डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल भी सांगली गए हुए हैं.

खुद की कंपनी बनाकर कारोबारियों से करते थे कारोबार: डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी महेश मस्के, संपतराव और सूरज अपनी कंपनी बनाकर सोने का कारोबार करते थे. जब आरोपी जान जाते थे कि कारोबारी उन पर पूरा विश्वास कर रहा है, तभी उसके साथ ठगी कर देते थे. हद तो तब हो गई, जब आरोपी बेखौफ होकर 10 किलोग्राम सोना दुकान से उठा ले गए.

यह भी पढ़ें:शातिरों ने नाम में योगी जोड़ बीजेपी नेता को ही ठग लिया, फर्जीवाड़ा करने वाले दो लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:'योगी बाबा मेरी रक्षा करें' गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा गैंगस्टर, कहा- अब कभी गोकशी नहीं करूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details