उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तों का कत्ल: युवक ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, शव गंगा नदी में फेंका - कानपुर पुलिस कमिश्नरेट

कानपुर में एक शख्स ने अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर शव की तलाश में जुटी है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 9:10 AM IST

डीसीपी विजय ढुल ने बताया.

कानपुर:जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छोटे भाई ने शराब के नशे में अपने ही बड़े भाई की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है.

गंगा नदी के किनारे शव की तलाश में जुटी पुलिस.


मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के गांव नानामऊ निवासी मंगली ने रविवार को पुलिस को बताया कि उनके दो छोटे भाई कल्लू (35) और कौशल उर्फ भूरा (32) एक अलग मकान में साथ रह रहे थे. दोनों ही भाइयों की पत्नियां रक्षाबंधन पर्व की वजह से अपने मायके गई हुई थी. इसके चलते दोनों घर में अकेले ही रह रहे थे. शनिवार की रात शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

मंगली ने पुलिस को बताया कि इस विवाद के बीच उसके छोटे भाई कौशल ने बड़े भाई कल्लू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को घर से 20 से 30 मीटर दूर गंगा नदी के किनारे ले गया. जहां नाव की मदद से शव को गंगा नदी में फेंक दिया. सुबह झगड़े की जानकारी पर मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने भी मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पुलिस फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच गई.

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों भाई मजदूरी और मछली मारने का काम करते थे. दोनों भाइयों के बीच हमेशा शाम को शराब के नशे में होने के बाद विवाद होता था. इसलिए ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब उन्हें पता चला कि कल्लू की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. इसके बाद आसपास के ग्रामीण डरे हुए हैं.

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि मंगली नाम के युवक की शिकायत पर पुलिस फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी युवक कौशल को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को घर से गंगा नदी के किनारे तक खून के धब्बों के निशान मिले हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. इसके साथ ही गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Pratapgarh Murder: मंदिर जा रहे रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें- नाबालिग के साथ कुकर्म व हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, 1 साल पहले हुई थी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details