उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video : बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय का पुलिस अधिकारी से अभद्रता करते हुए वीडियो वायरल - बीजेपी पार्षद का वीडियो वायरल

कानपुर में बीजेपी के एक पार्षद (BJP Councillor Viral Video In Kanpur) का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह एक पुलिसकर्मी को धमकाते और उससे अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 3:53 PM IST

कानपुर में बीजेपी पार्षद भवानी शंकर राय का वीडियो वायरल

कानपुर: महानगर में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 62 से पार्षद भवानी शंकर राय के एक बाद एक वीडियो वायरल होने के बाद से वह चर्चा में आ गए हैं. पार्षद का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें में वह गाड़ी का चालान करने पर सनिगवां चौकी इंचार्ज से अभद्रता करते और उन्हें धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं, वायरल वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पार्षद भवानी शंकर राय सनिगवां चौकी इंचार्ज को अपने समर्थकों के साथ मिलकर उनको धमकाते नजर आ रहे हैं. वह वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुमने मारा कैसे माफी मांगो... माफी मांगो... पार्षद कह रहे हैं कि 35000 जनता ने मुझे चुनकर भेजा है. तुम यहां हमारी सेवा करने के लिए आए हो. तुमने मारा कैसे ये मेरा क्षेत्र है. वहीं, वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज पार्षद से बार-बार बैठकर बात करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन, बावजूद इसके पार्षद चौकी इंचार्ज से बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.

इस पूरे मामले में चकेरी थाना इंस्पेक्टर गणेश तिवारी ने बताया कि वीडियो 3 महीने पुराना है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Watch :भाजपा पार्षद रामू दास कनौजिया पर नाटकीय हमले की तैयारी करते हुए युवकों का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details