उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रापर्टी के लालच में चाची की हत्या कर शव गंगा में फेंका, भतीजों समेत 3 गिरफ्तार - कानपुर में कुसुम हत्याकांड

कानपुर में एक महिला की हत्या उसके भतीजों ने प्रापर्टी के लिए कर दी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला के भतीजों समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया.

कानपुर में
कानपुर में

By

Published : Jul 16, 2023, 8:42 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कुसुम नाम की युवती की 10 जुलाई की रात हत्या उसके भतीजों ने की थी. रविवार को इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के भतीजों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के महौली गांव निवासी रामचंद्र की पत्नी कुसुम 20 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी. वह एक साल पहले अपने पति के पास रहने लगी थी. कुसुम अपने पति का हिस्सा अपने भतीजों आशु और बबलू से मांग रही थी. इस करोड़ों रुपये की प्रापर्टी को लेकर कुसुम का अपने भतीजों से विवाद चल रहा था. 10 जुलाई को कुसुम अपने ससुराल से लापता हो गई. इसके बाद कुसुम के भाई ने महाराजपुर थाने में अपनी बहने के लापता होने का मुकदमा दर्ज करा दिया. जांच में जुट पुलिस ने हाईवे की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो युवको को बाइक की बोरी में कुछ रखकर ले जाते हुए देखा. इस आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

आरोपी बबलू और आशू ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई की रात दोनों ने अपनी चाची कुसुम की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद बबलू ने अपने साले सौरभ को बुलाया था. सौरभ नोएडा से कैब लेकर वहां से आया था. 11 जुलाई को बबलू और उसके साले सौरभ ने कैब चालक दीपक से चावल से भरी 2 बोरियों को कैब में रखने के लिए कहा. चालक ने बोरी को खून से सना देख कैब लेकर फरार हो गया. उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसी दौरान वह दोनों पुलिस के पहुंचने से पहले शव को बाइक पर रखकर गंगा नहर में फेंक दिया. आरोपियों ने बताया कि उसके चाचा मंद बुद्धि हैं. इसके बाद भी उसकी चाची प्रापर्टी में हिस्सा मांग रही थी इसलिए दोनों ने मिलकर अपनी चाची की हत्या का प्लान बनाया. इसके बाद उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बोरी में भरे शव को गंगा नहर से बरामद कर लिया.


एडीसीपी पूर्वी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बीती 10 जुलाई की रात को पुलिस को एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में सामने आया कि महिला के परिवार के ही लोगों उसकी प्रॉपर्टी के लालच में हत्या की है. इसके बाद उसका शव बोरे में रखकर बाइक से फरार हो गए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- सब्जी विक्रेता की पत्नी की हत्या कर शव को संदूक में था छिपाया, कोर्ट ने 5 साल सुनाई उम्रकैद की सजा

यह भी पढ़ें- किशोरी को सहेलियों के साथ किया अगवा, सामूहिक दुष्कर्म के बाद छोड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details