उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवारों ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत और मामा गंभीर रूप से घायल - Aligarh Crime News

अलीगढ़ में बाइक पर सवार मामा भांजी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें छात्रा की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइक सवार मामा-भांजी को ट्रक ने मारी टक्कर
बाइक सवार मामा-भांजी को ट्रक ने मारी टक्कर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:51 PM IST

अलीगढ़: इगलास थाना इलाके के अलीगढ़- मथुरा मार्ग एक बाइक सवार मामा- भांजी को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे भांजी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, मामा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

सोमवार को इगलास के घंटरबाग इलाके के उदयपुरा गांव की रहने वाली खुशबू (19) छात्रा अपने मामा सत्यप्रकाश के साथ मेडिकल हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र इगलास गई थी. जब मामा-भांजी घर वापस लौट रहे थे, तब अलीगढ़- मथुरा मार्ग पर स्थित नहर के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक दूसरी तरफ खाई में पलट गया. वहीं, टक्कर लगने के बाद छात्रा की मौके पर ही हो गई. उसका शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया. वहीं, पुलिस आरोपी फारर चालक की तलाश कर रही है.

बताया जाता है छात्रा खुश्बू अपने ननिहाल में मामा सत्यप्रकाश के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए इगलास के स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए खुशबू मामा के साथ गई थी. वहीं, परिवारीजनों ने आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की है. जिसपर पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इलाका पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, ट्रक डस्ट से भरा हुआ बताया जा रहा है और मथुरा रोड की ओर से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था.



यह भी पढ़ें: Murder in Auraiya: ईंट से कूचकर महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: जमीन के बंटवारे में मां और बेटी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, घटना की जांच में जुटी पुुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details