कानपुर :विश्कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई. इसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली. इससे कई खेल प्रेमी निराशा में घिर गए. टीम की हार से आहत सैडलरी कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. कमरे में उसकी लाश मिली. हालांकि पुलिस के अनुसार व्यापार में घाटे के कारण कारोबारी ने यह कदम उठाया. घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है.
चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि सैडलरी कारोबारी शिवम अग्रवाल निर्यात का काम करते थे. वह श्याम नगर स्थित आकाश टावर में पिता ध्रुव व मां वीना के साथ रहते थे. शिवम के बड़े भाई शुभम विदेश में रहते हैं. कोरोना महामारी के दौर से ही शिवम लगातार अपने कारोबार को लेकर परेशान थे. परिजनों के अनुसार रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. शिवम ने अपने कमरे में मैच देखने की सारी तैयारी कर रखी थी.