उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद सैडलरी कारोबारी ने दे दी जान, कमरे में मिली लाश - टीम इंडिया हार कारोबारी आत्महत्या

क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया की हार से आहत कानपुर के एक कारोबारी ने आत्महत्या (Kanpur businessman suicide ) कर ली. कमरे में उसकी लाश मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 4:32 PM IST

कानपुर :विश्कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई. इसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली. इससे कई खेल प्रेमी निराशा में घिर गए. टीम की हार से आहत सैडलरी कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. कमरे में उसकी लाश मिली. हालांकि पुलिस के अनुसार व्यापार में घाटे के कारण कारोबारी ने यह कदम उठाया. घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है.

चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि सैडलरी कारोबारी शिवम अग्रवाल निर्यात का काम करते थे. वह श्याम नगर स्थित आकाश टावर में पिता ध्रुव व मां वीना के साथ रहते थे. शिवम के बड़े भाई शुभम विदेश में रहते हैं. कोरोना महामारी के दौर से ही शिवम लगातार अपने कारोबार को लेकर परेशान थे. परिजनों के अनुसार रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. शिवम ने अपने कमरे में मैच देखने की सारी तैयारी कर रखी थी.

पिता ध्रुव अग्रवाल ने बताया, कि शिवम टीम इंडिया के सारे मैच देखता था. फाइनल को लेकर वह काफी उत्साहित था. मैच शुरू होने के बाद मां जहां कीर्तन में चली गईं थीं तो वहीं पिता नीचे टहल रहे थे. इस दौरान टीम इंडिया की हार के बाद शिवम ने आत्महत्या कर ली. रात में वीना ने शिवम को खाने के लिए बुलाने गईं. आवाज देने पर भी कोई आवाज नहीं तो घर में शोर मच गया. खिड़की से झांककर देखा तो शिवम की लाश अंदर पड़ी थी. श्याम नगर चौकी प्रभारी विपिन बघेल ने बताया, कि व्यापार में नुकसान के चलते शिवम ने जान दी. मैच हारने से जान देने वाली बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें :विश्वकप के फाइनल में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर पाया बुजुर्ग, दिल का दौरा पड़ने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details