कानपुर:शहर में ओला समेत अन्य कैब बुक करके लूटपाट करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को सचेंडी पुलिस ने धर दबोचा. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि 14 जनवरी को सचेंडी थाने में नौबस्ता निवासी विमल बाथम ने खुद के साथ कैब लूट की तहरीर दी.
विमल ने बताया कि लुटेरों ने 13 जनवरी की रात में नौबस्ता के पास कैब बुक की थी. जब विमल ओला कंपनी की कार लेकर पहुंचा तो कार में एक साथ पांच युवा सवार हो गए. युवाओं ने पहले नौबस्ता से भौंती बाईपास चलने के लिए कहा. जैसे ही विमल सभी को लेकर चला तो हाईवे पर सर्विस रोड के किनारे ही युवाओं ने विमल को एक साथ पीटना शुरू कर दिया. फिर विमल को खींचकर पीछे की सीट पर बैठा दिया. इसके बाद सभी युवा कार रनिया की ओर लेकर निकल पड़े और रास्ते में विमल को एक नहर के किनारे फेंक दिया.
अगले दिन जब विमल ने पुलिस को जानकारी दी तो सर्विलांस टीम की मदद से कार को आरोपियों के साथ फतेहपुर स्टेशन के बाहर से बरामद कर लिया गया. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उनमें अनुज गुप्ता (19), तरुण गौतम (19) और आकाश दुबे (19) हैं. ये तीनों फतेहपुर के रहने वाले हैं. इनके अलावा लखनऊ निवासी नुमान खान (23) और गुजैनी कानपुर निवासी अर्पित शर्मा (19) को अरेस्ट कर लिया गया.