उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर के बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण के बाद मर्डर, ट्यूशन टीचर से अफेयर में वारदात, तीन गिरफ्तार - आनंद प्रकाश तिवारी

कानपुर में साड़ी कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या (Murder of Student in Kanpur) कर दी गई. छात्र सोमवार को ट्यूशन पढ़ने गया था. घर वापस न लौटने पर परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे. छात्र का शव मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:37 PM IST

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया.

कानपुर: शहर के बड़े साड़ी कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के दसवीं के छात्र कुशाग्र (17) का शव मंगलवार को उसके ही ट्यूशन टीचर के साथी युवक के घर से बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक छात्र का ट्यूशन टीचर से अफेयर होने की बात सामने आ रही है. आगे की जाचं पड़ताल की जा रही है. महिला ट्यूशन टीचर सहित 3 को हिरासत में ले लिया गया है.

सीसीटीवी में आरोपी आया सामने.

कोचिंग से हुआ था गायब
कानपुर नगर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के साड़ी कारोबारी मनीष कनोडिया का पुत्र कुशाग्र 10वीं का छात्र था. रोज की तरह वह सोमवार को भी कोचिंग गया था. घर नहीं लौटने पर कुशाग्र की मां परेशान हो गई. कुशाग्र की मां ने उसके दादा संजय कनोडिया और पिता मनीष को फोन से जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मनीष कनोडिया के मुताबिक उनके बेटे का कोचिंग जाते ही अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रात भर छात्र की खोजबीन करती रही. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. कुशाग्र के परिजनों का कहना है कि, उसकी बाइक घर से कुछ दूरी पर खड़ी मिली थी. लेकिन, पुलिस उसकी तलाश नहीं कर सकी.

महिला ट्यूशन टीचर हिरासत में.

अपहरण कर मांगे थे 30 लाख रुपये
दादा संजय कनोडिया ने पुलिस को बताया कि घर के बाहरी हिस्से में एक पत्थर मिला था. जिस पर एक कागज लिपटा हुआ था. कागज में लिखा था कि "अगर अपने बेटे की सलामती चाहते हो तो 30 लाख रुपये दे दो. हम, तुम्हारा त्यौहार खराब नहीं करेंगे. अपहरण की जानकारी के बाद पुलिस ने सड़क पर चेकिंग शुरू कर दी थी. लेकिन कुशाग्र का कहीं पता नहीं चला था. वहीं, सीसीटीवी फुटेज में मनीष कनोडिया के घर पर एक लड़के ने देर रात 9 बजे के आसपास पत्थर फेंका था. उसकी पूरी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है. वह स्कूटी से कारोबारी के घर पर पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने पुरानी ट्यूशन टीचर को हिरासत में लिया था.

पुलिस ने बताया
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने 10वीं के छात्र कुशाग्र की हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुशाग्र की पुरानी ट्यूशन टीचर के परिचित युवक ने गला घोंटकर हत्या की है. मंगलवार की सुबह ट्यूशन टीचर के परिचित युवक के फजलगंज स्थित आवास से ही छात्र कुशाग्र का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

फिरौती का लेटर.

कागज में लिखा था अल्लाह हू अकबर
पुलिस ने कुशाग्र के घर से जो कागज बरामद किया था. उसकी भाषा चौंकाने वाली थी. कागज में लिखा था- "मैं नहीं चाहता कि आपका त्योहार बर्बाद हो, आप मेरे हाथ में पैसे रखो और लड़का एक घंटे में आपके पास होगा. हम आपको कल फोन करेंगे" अल्ला हु अकबर...लड़के की गाड़ी और मोबाइल आपके घर के पास सीटी क्लब के सामने पड़ी है... मैं आपका नुकसान नहीं चाहता. आपसे बार-बार बोल रहा हूं, घबराओ मत आप. अल्लाह पर भरोसा रखो...

स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिका ने बताया
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्रिंसिपल शिखा बनर्जी ने बताया कि छात्र कुशाग्र उनके विद्यालय में 10वीं का होनहार छात्र था. वह सोमवार को विद्यालय भी आया था. वहीं, एक शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय में औसतन छात्रों से कुशाग्र का बेहतर प्रदर्शन रहता था. विज्ञान से जुड़ी गतिविधियों में कुशाग्र हिस्सा भी लेता था. छात्र कुशाग्र ने क्लास टीचर से कहा था कि वह 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर दिखाएगा. कुशाग्र की मौत की खबर के बाद से स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढे़ं- कानपुर में 12वीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या

यह भी पढे़ं- छात्र की अपहरण के बाद हत्या, दो हिरासत में

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details