उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News: नकली पिस्तौल दिखाकर प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का अपहरण, जाने कैसे हुआ गिरफ्तार - Girlfriend ex boyfriend kidnapped

कानपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाराज हो गया. उसने अपनी प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का नकली पिस्तौल दिखाकर अपहरण (Kidnapping by Showing Fake Pistol) कर उसकी जमकर पिटाई की.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 12:33 PM IST


कानपुर: शहर में अपराध नियंत्रण को लेकर अगर पुलिस का पक्ष देखें तो हाईवे पर पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है. इसके साथ ही शहर के तमाम स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. साथ ही पिकेट पर सिपाहियों की 24 घंटे ड्यूटी लगी रहती है. इतना सब कुछ होने के बाद भी शहर में 2 अक्टूबर की शाम चकेरी थाना क्षेत्र में एक युवक का कार सवारों ने फिल्मी अंदाज में नकली पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर लिया. इसके बाद देर रात जब आरोपी युवक अपहरण वाले स्थान पर वापस छोड़ने पहुंचे तो परिजनों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जहां पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. इंस्पेक्टर क्राइम गणेश तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रेमिका के पूर्व प्रेमी का नकली पिस्तौल दिखाकर अपहरण.

प्रेम-प्रसंग में युवती की फोटो वायरल
क्राइम इंस्पेक्टर गणेश तिवारी ने बताया कि पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि शहर के चकेरी स्थित आनंद नगर निवासी प्रतिरक्षा कर्मी सचिन वर्मा का बेटा कृष्णा बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है. छात्र ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व उसका एक युवती से प्रेम संबंध हो गया था. किन्हीं कारणों से उसकी बातचीत बंद हो गई थी. फिर युवती का कृष्णा मित्तल नाम के एक दूसरे युवक से प्रेम संबंध हो गया. इसी बीच युवती की एक फोटो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गई.

नकली पिस्तौल दिखाकर कार में बैठाया
क्राइम इंस्पेक्टर ने बताया कि इस बात पर कृष्णा मित्तल ने लालबंगला निवासी अपने दोस्त सत्यम गुप्ता को बुलाया. इसके बाद 2 अक्टूबर की शाम 4 बजे कृष्णा वर्मा को गुरुगोविंद सिंह चौक पर बुलाया. कृष्णा वर्मा के पहुंचते ही कृष्णा मित्तल ने कार से नकली पिस्तौल निकालकर उसे गाड़ी के अंदर बैठाकर फरार हो गए. इसके बाद उसे कानपुर देहात की ओर हाईवे पर ले जाकर जमकर पीटा. वहीं, पीटने के बाद आरोपी वापस आ रहे थे. इसी दौरान मोबाइल लेकेशन के जरिए कृष्णा वर्मा के परिजन मौके पर पहुंच गए. जहां परिजनों ने आरोपी कृष्णा मित्तल की पकड़कर पीटाई शुरू कर दी. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई.

आरोपी ने पुलिस को बताया
पुलिस की पूछताछ में कृष्णा मित्तल ने बताया कि वह 6 घंटे तक कृष्णा वर्मा को लेकर रामादेवी हाईवे पर घूमते रहे. जहां उसे नकली पिस्तौल से डराकर बेल्ट और रॉड से पिटाई की. इसके बाद देर रात जब वह अपनी प्रेमिका के पूर्व प्रेमी को अपहरण करने वाले स्थान पर वापस छोड़ने पहुंचे तो उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया. जबकि उसका साथ ही मौके से फरार हो गया. क्राइम इंस्पेक्टर गणेश तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक को अपनी प्रेमिका के चक्कर में लाइटर वाली गन दिखाकर अपने साथ ले गए थे. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र 20 साल के करीब है. आरोपी की काउंसिलिंग कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह से मारपीट की है, वह पेशेवर अपराधियों की तरह है.

यह भी पढे़ं- कानपुर: महिला का दिनदहाड़े बीच सड़क से अपहरण, घटना सीसीटीवी में कैद

यह भी पढे़ं- कानपुर में अपहरण के बाद केस्को अधिकारी के बेटे की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details