उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर पकड़े 20 जुआरी, लाखों रुपये बरामद...

कानपुर में क्राइम ब्रांच ने छापेमारी करके 20 जुआरियों को किया गिरफ्तार. कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने जुआरियों के पास से 4 लाख रुपये किए बरामद. कानपुर नगर के रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट का मामला.

क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर पकड़े 20 जुआरी
क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर पकड़े 20 जुआरी

By

Published : Jan 3, 2022, 8:41 PM IST

कानपुर : नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 4 लाख रुपये कैश भी बरामद किया. क्राइम ब्रांच की टीम में गोविंदनगर एसीपी विकास पांडेय, थाना प्रभारी रोहित तिवारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने गोविंद नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को मुखबिर से जुआरियों की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 20 जुआरियों को पकड़ लिया. पकड़े गए अधिकतम जुआरी कानपुर साउथ जोन के रहने वाले हैं.

डीसीपी साउथ के क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना मिली कि रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में कई लोग जुआ खेल रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर टीम गठित करके छापेमारी की गई.

इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी में मनोज कुमार, अतुल कुमार, अरुण सिंह, अशोक कुमार, अखिलेश, अनुज, जितेंद्र अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, शुभम शुक्ला, करन मखीजा, विवेक पांडे, विशाल जैन, जितेन गुप्ता, अर्जुन सिंह, कामेश सिंह, हरजीत सिंह, प्रतीक मौर्य, रेनिट सिंह सहित 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

इसे पढ़ें- जेपी नड्डा बोले, भ्रष्टाचार का इत्र जितना भी लगा लो अखिलेश बाबू, बदबू खुशबू में नहीं बदलेगी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details