कानपुर:शहर के जिस द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मॉडल की सराहना पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी के मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स कर चुके हैं, उसी टीएसएच में बुधवार को भारतीय महिला टीम की सदस्य राजेश्वरी गायकवाड़ पहुंचीं. टीएसएच को देखते ही क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ बोलीं कि एक ही कैंपस के अंदर खेलों के लिए वर्ल्ड स्तर की सुविधाएं मैंने आज तक कहीं पर भी नहीं देखीं.
हर शहर में बने टीएसएच :ही क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ ने कहा कि एक ही जगह पर ओलंपिक के 28 खेलों में से 22 इंडोर खेलों की सुविधाएं होना अद्भुत है. फिर बोलीं, कि यह तो एक ऐसा मॉडल है जिसे हर शहर में बनाया जाना चाहिए, ताकि, ऐसे खिलाड़ी जो सुविधाओं के अभाव में अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह एक वरदान जैसा साबित हो. खिलाड़ी जो सपने देखते हैं, वह भी पूरे हो सकेंगे.
खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से की मुलाकात :इस मौके पर क्रिकेटर राजेश्वरी ने टीएसएच के प्रशिक्षु खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की. साथ ही सुविधाओं व प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली. दरअसल मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजेश्वरी गायकवाड़ का सम्मान किया था. ऐसे में जब वह बुधवार को अचानक टीएसएच पहुंचीं तो कई प्रशिक्षु खिलाड़ी उन्हें देखकर आश्चर्यचकित रह गए