उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिलने के बाद टीएसएच पहुंचीं क्रिकेटर राजेश्वरी, बोलीं-ऐसा मॉडल पहली बार देखा - भारतीय महिला टीम

पीएम मोदी के हाथों सम्मानित क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ कानपुर में टीएसएच (द स्पोर्ट्स हब) पहुंचीं थीं. यहां खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं पर भारतीय महिला टीम की सदस्य ने क्या कहा, आइए जानिए...

क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़.
क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:23 PM IST

कानपुर:शहर के जिस द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मॉडल की सराहना पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी के मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स कर चुके हैं, उसी टीएसएच में बुधवार को भारतीय महिला टीम की सदस्य राजेश्वरी गायकवाड़ पहुंचीं. टीएसएच को देखते ही क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ बोलीं कि एक ही कैंपस के अंदर खेलों के लिए वर्ल्ड स्तर की सुविधाएं मैंने आज तक कहीं पर भी नहीं देखीं.

क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़.

हर शहर में बने टीएसएच :ही क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ ने कहा कि एक ही जगह पर ओलंपिक के 28 खेलों में से 22 इंडोर खेलों की सुविधाएं होना अद्भुत है. फिर बोलीं, कि यह तो एक ऐसा मॉडल है जिसे हर शहर में बनाया जाना चाहिए, ताकि, ऐसे खिलाड़ी जो सुविधाओं के अभाव में अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह एक वरदान जैसा साबित हो. खिलाड़ी जो सपने देखते हैं, वह भी पूरे हो सकेंगे.

खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से की मुलाकात :इस मौके पर क्रिकेटर राजेश्वरी ने टीएसएच के प्रशिक्षु खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की. साथ ही सुविधाओं व प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली. दरअसल मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजेश्वरी गायकवाड़ का सम्मान किया था. ऐसे में जब वह बुधवार को अचानक टीएसएच पहुंचीं तो कई प्रशिक्षु खिलाड़ी उन्हें देखकर आश्चर्यचकित रह गए

बिलियर्ड्स और शूटिंग रेंज पर हाथ आजमाया:जिस तरह उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक टीएसएच की शूटिंग रेंज में हाथ आजमा चुके हैं, औद्योगिक विकास नंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बैडमिंटन खेल चुके हैं, ठीक वैसे ही क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ ने जहां पहले बिलियर्ड्स में हाथ आजमाए, उसके बाद हाथ में एयर गन लेकर शूटिंग रेंज में निशाना भी साधा.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का सपना पूरा करेंगे दिव्यांग खिलाड़ी, टीएसएच में स्टेट चेम्पियनशिप में भिड़ेंगे

यह भी पढ़ें : गरीबी नहीं बनेगी खेल में अब बाधा, गरीबों के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय फलक पर दिखाएंगे प्रतिभा, जानिए कैसे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details