कानपुर:भारत में क्रिकेट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और जब मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चौकों-छक्कों की बारिश करते हैं, तो स्टेडियम में मौहाल देखने लायक होता है. पिछले कुछ सालों से कानपुर के लाखों क्रिकेट प्रेमियों इस मौहाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह भी अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों को ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच पर चौके-छक्के लगाते देखें. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है. उम्मीद यह भी है कि विश्वकप का मैच भी कानपुर में हो.
रविवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया (UPCA President Nidhipat Singhania) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि विश्वकप का मैच कानपुर में जरूर हो. उन्होंने अपने स्तर से बीसीसीआई के अधिकारियों से बात भी की है. मगर, उन्होंने अपनी बात में यह भी दोहराया कि लखनऊ इकाना स्टेडियम को नजरअंदाज करना भी उचित नहीं होगा.
आउटडेटेड हो गया ग्रीनपार्क स्टेडियमः यूपीसीए अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया ने कहा कि ग्रीनपार्क स्टेडियम आउटडेटेड हो गया है. इसीलिए अब अधिकतर मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने लगे हैं. अगर स्टेडियम में और अधिक सुविधाएं बढ़ जाएंगी और स्टेडियम की सूरत बदल जाएगी तो निश्चित तौर पर आईपीएल, टी-20, वनडे मैच जरूर कराए जाएंगे. खेल प्रेमियों का उत्साह बना रहे, इसका प्रयास किया जा रहा है. ग्रीनपार्क स्टेडियम एक ऐसा स्टेडियम है, जिसका इतिहास करीब 70 साल पुराना है.