उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में गाय ने खाया बम, उड़ गए जबड़े के चीथड़े

By

Published : Oct 28, 2022, 11:23 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 12:13 PM IST

कानपुर में कूड़े के ढेर में धमाके से गाय का जबड़ा फट गया, जिसके चलते स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है.

कानपुर में गाय ने खाया बम
कानपुर में गाय ने खाया बम

कानपुर: जनपद के काकादेव थाना क्षेत्र के एम ब्लॉक इलाके में गुरुवार को कूड़े के ढेर में धमाके से गाय का जबड़ा फट गया. आवाज सुन लोग अपने घरों से निकले तो गाय को लहूलुहान देख आक्रोशित हो गए.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव इलाके (Kakadev Localities in Kanpur) के नवीन नगर में कूड़ा घर के पास गाय के मुंह में बम फटने से उसका जबड़ा उड़ (cow injured by diwali bomb) गया. गुरुवार देर शाम जब सोशल मीडिया पर उसका फोटो सामने आया, तब पुलिस व नगर निगम के अफसर सक्रिय हुए. इसके बाद उसका इलाज शुरू कराया गया. घायल गाय को पुलिस ने रायपुरवा स्थित सोसायटी फार प्रिवेंशन आफ क्रुएलिटी अगेंस्ट एनीमल अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी देते हुए कानपुर पुलिस आयुक्त जीपी जोगदंड

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज: इस मामले अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (animal cruelty act) के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकरियों का कहना है कि कूड़े के ढेर में बम पड़े पाए गए हैं. गुरुवार की शाम गाय के जख्मी हालत में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. कुछ लोगों ने खुद थाने जाकर इसकी शिकायत की थी.

लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यह किसी की जानबूझकर की गई हरकत है. पुलिस ने इसकी सूचना नगर निगम को दी. नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर के निरंजन ने एसपीसीए इंचार्ज को बताया तो अस्पताल से एंबुलेंस भेजकर गाय लाई गई. उसका फौरन इलाज शुरू कर दिया गया. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

कूड़े के ढेर के पास दिखी गाय: कूड़े के ढेर के पास का भी एक फोटो सामने आया है. इसमें गाय खड़ी दिखाई दे रही है. पुलिस पता कर रही कि कहीं उसी ढेर से पटाखा, तो गाय ने नहीं खा लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में इसकी आशंका ज्यादा है. पुलिस के अनुसार,किसी की शरारत सामने आई, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. साथ ही, सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी. उधर नगर निगम की टीम गाय का इलाज करवा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details