कानपुर: ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स कोव-2 ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है. नए वायरस से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों के बीच ब्रिटेन से बीते 15 दिनों में शहर लौटे 122 व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई. शासन से सूचना मिलने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 20 टीमें उनके घर में भेजी. इनमें से 88 लोगों की कोविड जांच कराई गई. जबकि 34 लोग अपने घर पर नहीं मिले. आज उनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम फिर से प्रयास करेंगी.
उड्डयन मंत्रालय ने दी सूची
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 260 व्यक्तियों की सूची प्रदेश सरकार को भेजी है. यह लोग ब्रिटेन और यूरोपीय देशों की यात्रा कर वापस आए हैं. शासन ने डीएम को सूची भेजी, ताकि विदेश से आए लोगों की जांच कराई जा सके. अगर कोई भी संक्रमित मिलता है तो तत्काल समय रहते उसका इलाज किया जा सके.
रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन
ब्रिटेन से लौटे लोगों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रखा गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. सीएमओ का कहना है कि 34 लोग जो घर पर नहीं मिले हैं पता चला है कुछ लोग ब्रिटेन लौट गए हैं. कुछ दूसरे शहर चले गए हैं. उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.