उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिस कर्मियों के इलाज के लिए पुलिस लाइन में बना कोविड हॉस्पिटल - कानपुर में कोरोना के मामले

कानपुर में कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए कोरोना अस्पताल बनाया गया है. जहां पर पुलिस कर्मियों को संक्रमित होने पर 24 घंटे इलाज मिलेगा.

etv bharat

By

Published : Apr 25, 2021, 6:27 AM IST

कानपुर: जिले में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़ों से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों को समय से इलाज देने के लिए पुलिस लाइन के चिकित्सालय को कोविड हॉस्पिटल के एल-1 दर्जे में तब्दील कर दिया गया है. जिसमें कोरोना की दवाइयों के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है.

पुलिस कर्मियों के लिए बना एल-1 हॉस्पिटल

कानपुर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे सूरतेहाल में पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के निर्देश पर अब पुलिस लाइन के अस्पताल को एल-1 स्तर के अस्पताल के रूप में बनाया गया है.

12 बेड का है पुलिस लाइन का एल-1 हॉस्पिटल

पुलिस लाइन में बने कोविड हॉस्पिटल में कुल 12 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें पुलिस कर्मियों को कोरोना से संबंधित दवाओं के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. इस अस्पताल में पुलिस कर्मियों का 24 घंटे इलाज किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है पुलिस लाइन में बने कोविड के एल-1 अस्पताल में शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों से भी परामर्श मिलता रहेगा. जिसके लिए कई डॉक्टरों को पैनल में शामिल किया जा रहा है. बहरहाल पुलिस लाइन के अस्पताल में एल-1 स्तर की व्यवस्थाएं को पूरा कर लिया गया है.

समय से मिलेगा पुलिस कर्मियों को इलाज

कानपुर में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे हालातों में ना तो अस्पतालों में आसानी से बेड मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन. जिसके मद्देनजर पुलिसकर्मियों को तत्काल शुरुआती इलाज मिल जाए, जिसके लिए इस अस्पताल को तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details