कानपुर:कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों की मनमानी को देखते हुए जिलाधिकारी अलर्ट हैं. थोड़ी भी लापरवाही पर प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी आलोक तिवारी रोजाना इन अस्पतालों का औचक निरिक्षण कर जरूरी गाइडलाइन जारी कर रहे हैं और सुधार न करने पर उनपर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कोविड मरीजों का इलाज कर रहे दो निजी अस्पतालों से काम में लापरवाही के चलते यह सुविधा वापस ले ली है.
कानपुर: दो प्राइवेट कोविड-19 हॉस्पिटल से कोविड फैसिलिटी ली गई वापस - private hospitals in kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोविड 19 इलाज की सुविधा मुहैया करा रहे दो प्राइवेट अस्पतालों से यह सुविधा वापस ले ली गई है. दरअसल जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान इन अस्पतालों में लापरवाही देखी गई. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह अस्पताल मरीजों से ज्यादा पैसा वसूलते थे और अच्छी सुविधा देने में असफल पाए गए थे.
प्राइवेट अस्पताल से कोविड फैसिलिटी ली गई वापस
गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पिछले दिनों की तुलना में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. ग्रेस और लाइफट्रॉन में खामियां मिलने के बाद भी व्यवस्था सही न करने पर उनकी कोविड सुविधा समाप्त कर दी गई है.
-आलोक तिवारी, जिलाधिकारी