उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की चपेट में कानपुर कोर्ट, 2 दिन के लिए बंद - कानपुर कोर्ट में कोरोना

यूपी के कानपुर में कई जज और न्यायिक अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर न्यायालय को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

कानपुर कोर्ट
कानपुर कोर्ट

By

Published : Apr 16, 2021, 12:34 PM IST

कानपुर:महानगर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में अभी भी सात हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 917 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. कानपुर महानगर में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर दी गई है. रोज एक हजार से ज्यादा मामले सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कई ऑफिस भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं शुक्रवार को जिला जज ने कानपुर न्यायालय बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया है. शुक्रवार और शनिवार को जिला न्यायालय बंद रहेगा.

एडवाइजरी जारी.
कोर्ट में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू
कानपुर महानगर में जिला और सत्र न्यायालय में कई जज, मजिस्ट्रेट और न्यायिक अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसको देखते हुए जिला जज ने कानपुर न्यायालय को बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान कानपुर महानगर के कोर्ट में सैनिटाइजेशन का कार्य होगा. अभी 2 दिन के लिए कोर्ट बंद किया गया है. आगे हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.
एडवाइजरी जारी.

पढ़ें-कोरोना मरीज को सांस लेने में थी तकलीफ, खून से लथपथ मिला शव

आवश्यक कार्यों के लिए दो जज
दो जजों को अति आवश्यक मामलों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने के लिए लगाया गया है. बाकी सारे न्यायालय बंद कर दिए गए हैं. 16 और 17 अप्रैल को कोर्ट बंद रहेंगे. कानपुर में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है.

पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details