उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से बच्चा चुराकर भाग रहे दंपत्ति को पुलिस ने कानपुर में पकड़ा

बच्चा चोरी कर बिहार जा रहे दंपत्ति को हरबंश मोहाल पुलिस ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पकड़ लिया. बच्चे की बरामदगी के बाद हरबंश मोहाल पुलिस ने बच्चा और पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

दिल्ली से बच्चा चुराकर ले जा रहे दंपत्ति को पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली से बच्चा चुराकर ले जा रहे दंपत्ति को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Jun 16, 2021, 10:59 PM IST

कानपुर:दिल्ली से 6 दिन के नवजात बच्चे को चुराकर बिहार ले जा रहे दंपत्ति को हरबंश मोहाल पुलिस ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पकड़ लिया. दंपत्ति को दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से उतार लिया गया. बरामदगी के बाद हरबंश मोहाल पुलिस ने बच्चे और पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में मंगलवार को गोविन्द कुमार ने बच्चा चोरी होने की एफआईआर लिखाई. गोविन्द मूलरूप से मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला है, लेकिन हरियाणा के गुड़गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है. गोविन्द ने दिल्ली पुलिस को बताया कि पत्नी पूजा ने 6 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया. मेरा किराए का कमरा छोटा है. उसने बताया कि मैं हरिपाल को पहले से जानता हूं. एक दिन हरिपाल अपने दोस्त रमन के साथ मेरे घर आया और बोला तुम पत्नी और बच्चे को लेकर मेरे घर दिल्ली चलकर रहो. इसके बाद गोविन्द परिवार लेकर हरिपाल के घर दिल्ली आ गया. गोविंद ने रात को सोने के बाद जब सुबह देखा तो 6 दिन का बच्चा पत्नी के पास नहीं है. घर पर हरिपाल और रमन भी नहीं थे. दोनों को फोन किया तो उनके फोन भी बंद थे. इस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि बच्चे को स्वंतत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से लेकर बिहार के लिए निकल चुके हैं.

सूचना पर हरबंशमोहाल पुलिस ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बच्चे समेत दंपत्ति को उतार लिया. दिल्ली पुलिस भी हरबंश मोहाल पुलिस की सूचना पर कानपुर आ गई. हरबंश मोहाल पुलिस ने सभी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है. पकड़े गये लोगों में विद्यानंद यादव, रामपरी देवी और मखनी देवी शामिल हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार विद्यानंद यादव रमन का साढू है, शादी के कई साल बाद भी बच्चा न होने के कारण उसने ये यह कदम उठाया था. दिल्ली पुलिस सभी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई है.

इसे भी पढ़ें:कानपुर में नहर किनारे मिला महिला शव, बंधा था हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details