उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दंपती को कार सवारों बदमाशों ने लूटा, विरोध पर मारी गोली - कानपुर में लूट

कानपुर में कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार दंपत्ति के साथ लूटपाट की. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की दी, जिसमें पति घायल हो गया.

दंपती को कार सवारों बदमाशों ने लूटा
दंपती को कार सवारों बदमाशों ने लूटा

By

Published : Aug 8, 2021, 12:39 PM IST

कानपुर : जिले में कार सवार बेखौफ बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए दंपती से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला. लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने दंपती पर गोली चलाई, जो पति के दाहिने कंधे पर जा धंसी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. वारदात चकेरी और नौबस्ता थानों की सीमा पर हाईवे के किनारे स्थित निहुरा गाव के बाहर सíवस लेन पर हुई. सूचना पर पहंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

बाइक सवार दंपत्ति से लूट

श्याम नगर निवासी अनुराग शुक्ल एक कंपनी में काम करते हैं. शनिवार की रात को वह पत्नी गौरी के साथ साकेत नगर निवासी मामा के घर आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए थे. देर रात वहा से वापस लौटने के दौरान चकेरी-नौबस्ता सीमा पर स्थित निहुरा गाव के पास सफेद रंग की कार में पीछे से आए चार बदमाशों ने उनकी बाइक ओवरटेक करके रोकी।. बदमाश असलहा दिखाते हुए जेवर उतरवाने लगे. इस पर पत्नी ने जेवर नकली होने की बात कहकर गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद भी बदमाशों ने छीनाझपटी करके उनका मंगलसूत्र, दो अंगूठिया, बाले, चेन, चार चूड़िया और पर्स लूट लिया.

इसे भी पढ़ें- मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर की थी लूट

वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाशों जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए. दंपत्ति रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में गए हुए थे और श्यामनगर अपने घर लौट रहे थे. तभी पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति का अस्पताल में इलाज कराया और पुरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details