कानपुर : जिले में कार सवार बेखौफ बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए दंपती से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला. लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने दंपती पर गोली चलाई, जो पति के दाहिने कंधे पर जा धंसी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. वारदात चकेरी और नौबस्ता थानों की सीमा पर हाईवे के किनारे स्थित निहुरा गाव के बाहर सíवस लेन पर हुई. सूचना पर पहंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
श्याम नगर निवासी अनुराग शुक्ल एक कंपनी में काम करते हैं. शनिवार की रात को वह पत्नी गौरी के साथ साकेत नगर निवासी मामा के घर आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए थे. देर रात वहा से वापस लौटने के दौरान चकेरी-नौबस्ता सीमा पर स्थित निहुरा गाव के पास सफेद रंग की कार में पीछे से आए चार बदमाशों ने उनकी बाइक ओवरटेक करके रोकी।. बदमाश असलहा दिखाते हुए जेवर उतरवाने लगे. इस पर पत्नी ने जेवर नकली होने की बात कहकर गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद भी बदमाशों ने छीनाझपटी करके उनका मंगलसूत्र, दो अंगूठिया, बाले, चेन, चार चूड़िया और पर्स लूट लिया.