उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सड़क हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत, परिजनों ने रोड किया जाम - मौत के बाद रोड जाम

कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम ससुराल जा रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Oct 15, 2020, 1:36 PM IST

कानपुरः घाटमपुर कोतवाली के झबैया अकबरपुर में बुधवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार टैक्टर की टक्कर से बाइक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.

बताया जा रहा है कि दुरौली ग्राम निवासी अमरसिंह अपनी पत्नी रामा के साथ बुधवार देर शाम अपनी ससुराल जा रहा था. वह अपने गांव से कुछ दूर ही पहुंचा था कि बाइक सवार पति को ईंटों से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी. इस हादसे में नव दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया.

घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी. वहीं घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने मृतक दंपति के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर घटना स्थल से ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को बदलने का आरोप लगाया है. पुलिस ने ग्रामीणो में आक्रोश को देखते हुए सर्कल की फोर्स तैनात कर दिया और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया.

यह भी पढ़ेंः-हाथरस कांड: आरोपियों के घर पहुंची CBI की टीम

क्षेत्राधिकारी घाटमपुर ने परिजनों से बातचीत करते हुए मृतक के परिजनों को मुवावजा दिलाने का आश्वासन देते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही है. परिजनों ने क्षेत्राधिकारी की बात मानते हुए शव को गजनेर रोड से हटाते हुए यातायात को पुनः सुचारु रूप से चालू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details