उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : घर के कमरे में इस हाल में था प्रेमी जोड़ा, दरवाजा खोलते ही उड़े सबके होश - प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

बिठूर थाना क्षेत्र के इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची थी. स्थानीय लोगों ने इस पर विरोध किया. कहा जा रहा है कि लोगों के डर से प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली.

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Jun 13, 2019, 8:35 PM IST

कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र में गुरूवार एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी युगल ने एक साथ लटककर मौत को गले लगा लिया. प्रेमिका प्रेमी के घर उससे मिलने गई थी.

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

प्रेमिका का प्रेमी के घर में जाना लोगों को नागवार गुजरा. लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर के बाद लोगों ने दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. प्रेमी-प्रेमिका एक ही फेंदे से लटक रहे थे. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

  • बिठूर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • युवती प्रेमी से घर मिलने पहुंची थी.
  • इसके बाद आसपास के लोगों ने उसका विरोध किया.
  • प्रेमी युगल आसपास के लोगों के विरोध से डर गए जिससे दोनों ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details