उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर उपचुनाव: गोविंदनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने दर्ज की जीत - कानपुर उपचुनाव

कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्य़ाशी ने जीत दर्ज की है. 11वें राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी 8,188 मतों से आगे चल रहे थे. सत्यदेव पचौरी के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर महज 32 फीसदी मतदान हुआ था.

कानपुर उपचुनाव में मतगणना शुरू.

By

Published : Oct 24, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 1:06 PM IST

कानपुर:गोविंदनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना जारी है. 11वें राउंड का मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी 23, 342 मत पाकर सबसे आगे चल रहे हैं. दूसरे पर कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर हैं, जिन्हें अब तक 15, 154 मत मिले हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

इस सीट से भाजपा, कांग्रेस और सपा-बसपा समेत 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ ही समय में हो जाएगा. स्ट्रांग रूम से निकालकर ईवीएम को मतगणना स्थल पर पहुंचाया गया.

कुल 25 राउंड होगी मतगणना

पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इस दौरान मतगणना स्थल की 19 टेबल्स पर 25 राउंड की मतगणना होगी.

महज 32 फीसदी रहा मतदान
बता दें कि गोविंदनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में वोटिंग के दिन मतदान प्रतिशत महज 32 फीसद ही रहा था, जिसके चलते सभी पार्टी के प्रत्याशियों में हार-जीत को लेकर काफी संशय बना हुआ है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details