कानपुर:जिले में गुरूवार को पार्षदों ने एक बार फिर सामुदायिक रसोई के संचालन का मुद्दा उठाया है. उनका कहना है कि वह क्षेत्र में सभी की जरूरत जानते हैं, इसीलिए उन्हें संचालन का कार्य मिलना चाहिए. साथ ही बहुत से परिवार पुलिस के सामने भोजन लेने में संकोच करते हैं. इस संबंध में पार्षद अर्पित यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है.
कानपुर: पुलिस से राशन लेने में संकोच, पार्षदों ने की सामुदायिक रसोई की मांग - पार्षदों ने सामुदायिक रसोईं की उठाई मांग
कानपुर जिले में पार्षदों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सामुदायिक रसोई की मांग की है. पार्षदों का कहना है कि कुछ गरीब परिवार पुलिस से राशन लेने में संकोच करते हैं, इसीलिए सामुदायिक रसोई का निर्माण कराना चाहते हैं.
सामुदायिक रसोई की उठी मांग
केडीए के अधिकारियों ने सभी पार्षदों से सामुदायिक रसोई के लिए बात की. अधिकारियों ने कहा कि अगर खाद्यान पार्षदों को सौंप दिया जाए तो क्या वे सामुदायिक रसोई का संचालन कर सकेंगे. रसोई संचालन के स्थान के लिए अधिकारियों ने कहा कि समाज सेवी संस्थाएं सामुदायिक रसोई चला रही हैं और कहीं से भी भोजन न मिलने की कोई शिकायत नहीं है.
पार्षद अर्पित यादव ने जिलाधिकारी को दो अलग-अलग पत्र लिखे हैं. उन्होंने अपने पत्र में अपने आसपास के दो वार्डों को जोड़कर सामुदायिक रसोई का भी मुद्दा रखा है. पार्षद के मुताबिक गरीब बस्तियों में भोजन तो समाज सेवी संस्थाएं भेज रही हैं, लेकिन बहुत सी कॉलोनियों के लोग भोजन के संकट से परेशान हैं. इसी बाबत वह सामुदायिक रसोई शुरू करना चाहते हैं.