उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्षदों ने किया रक्तदान - नगर निगम गेस्ट हाऊस

कानपुर नगर में शनिवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कई पार्षदों ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.

रक्तदान
रक्तदान

By

Published : Dec 26, 2020, 9:03 PM IST

कानपुरः भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर शनिवार को नगर निगम गेस्ट हाऊस मोतीझील में 'आओ खून से रिश्ता जोड़ो' के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा किया गया. इस शिविर में कई पार्षदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

100 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में पार्षद समेत करीब 100 लोगों ने रक्तदान करके अटल जी की जयंती मनाई. शिविर में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय के ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान करवाया गया.

सही मायनों में सच्ची श्रद्धांजलि
इस मौके पर मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि ब्लड डोनेशन के माध्यम से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है और अटल जी की जयंती में यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. इस मौके पर अमित पांडेय, अनूप शुक्ल, विकास जायसवाल, सौरभ देव, लक्ष्मी कान्त पाण्डेय (एडवोकेट), अनुज वाल्मीकि, आयुष दीक्षित और अंश अग्रवाल उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details