उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा - पार्षदों ने किया हंगामा

कानपुर महानगर में सोमवार को नगर निगम सदन का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्षदों ने अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया.

पहनी चप्पल की माला
पहनी चप्पल की माला

By

Published : Dec 21, 2020, 12:46 PM IST

कानपुर:नगर निगम का सदन सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ. पार्षदों ने जोन 4 के अधिशासी अभियंता पुनीत ओझा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. इस दौरान सपा के पार्षद हाजी सुहैल ने जूतों की माला पहनकर अपना विरोध दर्ज किया.

जमकर की नारेबाजी
पार्षदों ने आरोप लगाया कि अब कार्यकाल का समय नहीं बचा है. इसके चलते जोन में विकास नहीं हो सकता है. उनका कहना है कि उनसे जनता जवाब मांग रही है और वे सरकार से जवाब मांग रहे हैं. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि लगातार पार्षदों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं. इस संबंध में आयुक्त से कहा गया कि तत्काल प्रभाव से जोन 4 से पुनीत ओझा को हटवाया जाए.

इस दौरान पार्षदों ने अधिकारी पर कमीशन का आरोप लगाया और कहा कि यदि निगम के अधिकारी बिना कमीशन के काम नहीं करते. इसके चलते वे अपना काम नहीं करवा पा रहे हैं. इस तरह वे जनता को भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details