कानपुर: कल्याणपुर केशव पुरम में एक कोरोना सन्दिग्ध पाए जाने पर राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम युवक को उपचार के लिए हैलट हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड ले गयी. युवक को 14 दिनों के लिए क्वारन्टाइन किया गया है.
क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र गांधी ने बताया कि कोरोना संदिग्ध युवक उनके घर पर खाना मांगने आया था. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा. पार्षद ने उसे उठाकर बैठाया. युवक ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से सर्दी और जुकाम से पीड़ित है. इसके बाद बिना देर किए पार्षद व स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.