उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना वायरस के संदिग्ध को हैलट हॉस्पिटल में किया गया क्वारंटाइन - कोरोना संदिग्ध को किया गया क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज एक कोरोना वायरस के संदिग्ध युवक को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया. युवक पिछले कई दिनों से सर्दी-जुकाम से परेशान था.

kanpur news
कोरोना संदिग्ध को किया गया क्वारंटाइन

By

Published : Apr 20, 2020, 6:23 PM IST

कानपुर: कल्याणपुर केशव पुरम में एक कोरोना सन्दिग्ध पाए जाने पर राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम युवक को उपचार के लिए हैलट हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड ले गयी. युवक को 14 दिनों के लिए क्वारन्टाइन किया गया है.

क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र गांधी ने बताया कि कोरोना संदिग्ध युवक उनके घर पर खाना मांगने आया था. इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा. पार्षद ने उसे उठाकर बैठाया. युवक ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से सर्दी और जुकाम से पीड़ित है. इसके बाद बिना देर किए पार्षद व स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस के साथ-साथ मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची. उधर मामले की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. कोरोना वायरस को लेकर जहां लोग पहले से ही डरे हुए हैं, इसके बाद से उनमें और भी खौफ समा गया.

हालांकि मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम युवक को कोरोना संदिग्ध मानकर हैलट हॉस्पिटल ले गई. युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल 14 दिनों के लिए उसे क्वारन्टाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details