कानपुर: देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पूरे देश की जनता प्रभावित है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में लगातार अपना योगदान दे रहे योद्धाओं का जनता ने सम्मानित किया. पुलिस जान की बाजी लगाकर देश की जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में जुटी हुई है.
कानपुर: कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान, ताली बजाकर बढ़ाया हौसला - कोरोना वॉरियर्स
कानपुर में सामाजिक संगठन ने कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. कोरोना महामारी के बीच पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
मां चंद्रिका देवी रोटी क्लब समिति ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया
कानपुर के रायपुरवा देवनगर में मां चंद्रिका देवी रोटी क्लब समिति ने उन पुलिस वालों का मनोबल बढ़ाया. समिति के कार्यकर्ताओं ने रायपुरवा थाने की पुलिस के सम्मान में ताली बाजाकर उनका हौसला बढ़ाया. कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को सील्ड देते हुए उनकी इस लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने पर प्रोत्साहित किया.
Last Updated : May 24, 2020, 10:02 AM IST