कानपुर: जिले के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल विभाग में कोरोना वार्ड की शुरुआत की गई. बता दें कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों पर असर होने की आशंका जाहिर की गई है, जिसको देखते हुए अभी से मेडिकल कॉलेज ने तैयारी शुरू करते हुए बाल विभाग में कोरोना वार्ड शुरू किया है.
मेडिकल उपकरण कराए उपलब्ध
सेवा भारती कानपुर प्रान्त के तत्वावधान में जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर के बालरोग विभाग में कोरोना वार्ड का उद्घाटन किया गया. जिसमें सेवा भारती की ओर से 25 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराये गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर महानगर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर.बी. कमल तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रान्त प्रचारक राम उपस्थित रहे. इस अवसर पर बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यशवन्त के. राव ने सेवा भारती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य से समाज से कोरोना के उन्मूलन में सहायता मिलेगी. इस अवसर पर सेवा भारती के प्रान्त महामंत्री श्री नवेन्दु, महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. सौरभ, अंशू ठाकुर, डॉ. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. मनीष यादव, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, संतोष, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह गौर, सेवा इन्टरनेशनल के समस्त वॉलेन्टियर उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-पूर्व विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये