उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का प्रकोप, 1,290 नए मामले आये सामने 8 की हुई मौत - कानपुर का समाचार

पूरे देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ फैल रही है. इस बार कोरोना वायरस ज्यादा घातक साबित हो रहा है. उत्तर प्रदेश भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य में से एक है. यहां हर दिन 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप, 1,290 नए मामले आये सामने
कोरोना वायरस का प्रकोप, 1,290 नए मामले आये सामने

By

Published : Apr 15, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 10:40 PM IST

कानपुरः जिले में रिकॉर्ड 1,290 नये संक्रमण के मामले सामने आये हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं संक्रमण के चलते आज 8 लोगों की मौत भी हो गयी. महानगर में लगातार मौतों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है.

कोरोना वायरस का प्रकोप

देशभर में कोरोना वायरस की लहर से हालात बेकाबू हो चुके हैं. कई जगह लॉकडाउन भी लगाया गया है. प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कानपुर महानगर में भी हालात खराब होते जा रहे हैं. दिन-प्रतिदिन मामलों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिससे लगातार स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ रही हैं. वहीं बात की जाये आज की तो आज 1290 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद अब तक कानपुर महानगर में आये मामलों की संख्या 42,493 पहुंच गयी है. वहीं आज 8 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो गयी. जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा भी महानगर में 917 पहुंच गया है. वहीं लगातार एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं. कानपुर महानगर में कुल 7837 एक्टिव मामले हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफ: CM ने टीम-11 के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दिये दिशा-निर्देश

Last Updated : Apr 15, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details