कानपुर: बिल्हौर के ऐतिहासिक कस्बा मकनपुर में मशहूर सूफी हजरत बदीउद्दीन जिदा शाह मदार की दरगाह है. मकनपुर में भारत के दो मशहूर मेलों का आयोजन होता है. उर्स के मौके पर लाखों की संख्या में लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं. इस बार उर्स का आयोजन होना था, लेकिन कोविड महामारी के चलते दरगाह इंतजामिया कमेटी ने उर्स में आने वाले जायरीनों से मकनपुर न आने की अपील की है.
बिल्हौर के ऐतिहासिक कस्बा मकनपुर में मशहूर सूफी हजरत बदीउद्दीन जिदा शाह मदार की दरगाह को विश्व में अमन और भाईचारे की संस्था के तौर पर जाना जाता है. 242 हिजरी में सीरिया के हलब शहर में जन्मे हजरत मदार बचपन से ही दूसरे बच्चों से अलग दिखाई देते थे. आगे चलकर हजरत मदार अपनी रूहानी जिंदगी के चलते एक सूफी के तौर पर सामने आए. इनके संदेश आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं.