कानपुरः एक बार फिर कोरोनावायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए. महानगर में 1274 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं. जिले में इतनी अधिख संख्या में नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. इतने मामले आने के बाद प्रदेश सरकार भी कानपुर को लेकर चिंतित है.
नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
महानगर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 3 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. संक्रमण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए मंगलवार को नोडल अधिकारी ने कई जगह निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संक्रमण को कम करने और स्वास्थ व्यवस्थाओं को बढ़ाने को लेकर जोर दिया.